2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने उप कप्तान
वनडे फॉर्मेट में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल शुभमन गिल को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम की उप कप्तानी सौंपी गई है। इससे पहले यह जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास थी। बता दें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का पत्ता कट गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि शमी की वापसी के बाद टीम में सिराज के लिए जगह नहीं बन रही है। सिराज को बाहर किए जाने के पीछे का कारण उनका खराब फॉर्म भी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं रहते हैं तो अर्शदीप सिंह को नई गेंद से जिम्मेदारी उठानी होगी। बुमराह हालांकि, टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं लेकिन उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर के अलावा टीम में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की भी वापसी हुई है। कुलदीप यादव चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। ऐसे में पूरी तरह फिट होने के बाद एक बार फिर से वह वनडे में अपना कमाल दिखाएंगे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।