कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बिच हुई सुलह,5 साल से मानहानि का केस चल रहा था

कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बिच हुई सुलह,5 साल से मानहानि का केस चल रहा था

जावेद अख्तर और कंगना रनौत  ने मध्यस्थता के जरिए मामले को खत्म कर लिया है. इस बात की जानकारी कंगना रनौत  ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है.ये मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया था.जावेद अख्तर  ने साल 2020 में कंगना पर मानहानि का केस दर्ज किया इस मामले में कंगना रनौत आज शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में पेश हुईं है.आज शुक्रवार को दोनों के बीच सुलह हो गई है  इसकी जानकारी कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी  लगा कर दी है। 

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है.  जिसमे कंगना और जावेद अख्तर साथ नजर आ रहे हैं.इसके साथ कंगना ने लिखा है, ‘आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि से जुड़े अपने कानूनी मामले को लेकर सुलह कर ली है. हमने मध्यस्थता के जरिए मामला सुलझा लिया है. जावेद जी बेहद दयालु हैं और शानदार इंसान हैं. जावेद अख्तर मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखने को भी राजी हो गए हैं’.