विक्की कौशल की छावा ने चार हिट फिल्मों को छोड़ा पीछे,कुछ दिनों में बस सकती है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

छावा ने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. फिल्म धीरे-धीरे कई रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है.फिल्म का टोटल कलेक्शन अभी तक 585 करोड़ है. फिल्म ने कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. अभी सिर्फ स्त्री 2 से रिकॉर्ड तोड़ना बाकि है। स्त्री 2 को पछाड़ने के लिए छावा को 12 करोड़ के कलेक्शन की जरुरत है.
फिल्म ने 40वें दिन 6 बजे तक 0.47 Cr का कलेक्शन किया है.फिल्म का अभी टोटल कलेक्शन 585.57 करोड़ है.
छावा ने बड़े-बड़े स्टार्स को पछाड़ दिया है. छावा ने शाहरुख खान की पठान 543.09 करोड़, रणबीर कपूर की एनिमल 553.87 करोड़, गदर 2 525.7 करोड़ और आमिर खान की पीके 340.80 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म ने 31 करोड़ की ओपनिंग की थी. पहले हफ्ते में फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. फिल्म ने 219. 25 करोड़ कमाए थे. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 84.05 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे हफ्ते में फिल्म ने 55.95 करोड़ कमाए. पांचवे हफ् में फिल्म ने 33.35 करोड़ का कलेक्शन किया.