KRK ने सलमान खान पर किया बड़ा कमेंट,एक वीडियो शेयर कर कहा बुड्ढा टाइगर

Bollywood: बॉलीवुड क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वो हमेशा बॉलीवुड पर कोई न कोई बयान देते रहते हैं.पर अब इस बार केआरके ने सलमान खान पर तंज करते हुए उन्हें बुड्ढा टाइगर कहा है। उन्होंने सलमान के लुक को लेकर कमेंट कर दिया है. जिस पर KRK को लोग ट्रोल कर रहे है।
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सलमान ने सिकंदर की शूटिंग खत्म हो गई है. जिसके बाद उनका एक नया ही लुक सामने आया है. जिस पर केआरके ने कमेंट किया है.
सिकंदर की शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान खान की एक वीडियो को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा- 'बॉलीवुड का बुड्ढा टाइगर.' केआरके के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'केआरके सलमान खान से जलते क्यों हो.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए वो शेर ही रहता है.