महाकुंभ के बाद सफाई अभियान में लगी योगी सरकार:CM ने संगम किनारे की सफाई

महाकुंभ के बाद सफाई अभियान में लगी योगी सरकार:CM ने संगम किनारे की सफाई

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का समापन हो गया। अंतिम स्नान महाशिवरात्रि पर हुआ, जिसमें 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगमने स्नान किया। और पुरे कुम्भ में  66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। महाकुंभ पूरे 45 दिन चला. महाकुंभ के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई अभियान  पर जोर दिया और झाड़ू लगाई।उनके साथ  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव संगम पहुंचे। अरैल घाट पर मुख्यमंत्री योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने झाड़ू लगाई, गंगा से कूड़ा-कचरा हटाया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x  पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं प्रतिबद्ध स्वच्छता दूतों की सतत सेवा से स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुंभ-2025 प्रयागराज की परिकल्पना सिद्ध हुई है। आज प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ सहभाग किया। महाकुंभ-2025, प्रयागराज के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी महानुभावों का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन!”