केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर गूंजी किलकारियां,एक्ट्रेस ने दिया बेबी गर्ल को जन्म

केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर गूंजी किलकारियां,एक्ट्रेस ने दिया बेबी गर्ल को जन्म

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी  के घर बच्चे की किलकारी गूंज गई है. अथिया शेट्टी ने 24 मार्च को बेबी गर्ल को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी राहुल और अथिया  दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है.

 24 मार्च की देर रात अथिया शेट्टी  और केएल राहुल  ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके घर बेबी गर्ल आई है. इस पोस्ट में तस्वीर है जसमे लिखा है, ‘एक बच्ची का आशीर्वाद मिला’. बच्ची का जन्म 24 मार्च को हुआ है. पोस्ट में आगे लिखा है, ’24-03-2025′ अथिया और राहुल.Athiya-KL Rahul Baby Girl: मां बनीं अथिया शेट्टी तो खुशी से झूमे नाना-मामा,  क्रिकेटर्स-सेलेब्स ने लुटाया प्यार | Republic Bharat 

 नाना  सुनील शेट्टी  ने भी अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी अथिया- राहुल के पोस्ट को रि-पोस्ट किया है और नजर और ब्लैक हार्ट वाले इमोजी से जोड़ा है.