नागपुर हिंसा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कहा:मुट्ठीभर लोग इस तरह की हरकतें करते.....

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवादों जारी है।नागपुर हिंसा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुट्ठीभर लोग इस तरह की हरकतें करते हैं, जिससे शहर का नाम खराब होता है और सामाजिक सौहार्द भी बिगड़ता है.
फडणवीस ने कहा, ''1992 के बाद पहली बार नागपुर में इस तरह का तनाव देखने को मिला. नागपुर की संस्कृति के कारण हालात जल्दी नियंत्रित हो गए, लेकिन जो हुआ वह सही नहीं था.''देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी देते हुए कहा, ''इस हिंसा के पीछे एक मास्टरमाइंड मालेगांव का है, जो नागपुर आकर यह सब क्यों कर रहा था? इसकी जांच होगी. जिन लोगों ने माहौल बिगाड़ा, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. हमने वीएचपी और बजरंग दल के लोगों पर भी मामले दर्ज किए हैं. अगर पुलिस पर हमला बर्दाश्त किया गया, तो राज्य में कानून-व्यवस्था नहीं रह पाएगी. इसलिए हम दोषियों को सबक सिखाएंगे.''