एशिया कप में 3 बार फिर भारत-पाकिस्तान की टीमें हो सकती है आमने-सामने

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन पाकिस्तान का टूर्नामेंट से बहार हो गया है. क्रिकेट फैंस को भारत पाकिस्तान का मुकलबला देखना बेहद पसंद है लेकिन पाकिस्तान तो चैंपियंस ट्रॉफी से बहार हो चूका है लेकिन आपको एक बार फिर जल्द भारत-पाकिस्तान की भिड़त देखने को मिल सकती है.
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की मंजूरी दे दी है. इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में हो सकता है. वहीं, एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को मिल सकती है. एशिया की मेजबानी श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को मिल सकती है. साथ ही टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान समेत अन्य 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. भारत और पाकिस्तान सेम ग्रुप में होंगे. अगर ऐसा हुआ तो भारत और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में 3 बार आमने-सामने हो सकती हैं.