नजम सेठी का बड़ा दावा – “भारत के सामने पाक सेना पूरी तरह नाकाम”

पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले के जवाब में… भारत ने ऐसी जवाबी कार्रवाई की, ….जिसने पाकिस्तान के अंदर की कड़वी सच्चाई को उजागर कर दिया… दिलचस्प बात ये है कि इस सच्चाई को… सामने लाने वाला कोई भारतीय नहीं, …बल्कि पाकिस्तान के ही वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी थे, …जिन्होंने अपनी ही सरकार और सेना के दावों की पोल खोल दी…पहलगाम हमले के बाद, भारतीय वायुसेना ने… 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में.. आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं…. जवाब में पाकिस्तान ने अपनी जीत का दावा किया और जश्न भी मनाया….उन्होंने दिखाया कि उनकी सेना ने भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया है… लेकिन इस जीत के शोर के पीछे की सच्चाई कुछ और ही थी… जिसे सामने आने में देर नहीं लगी…कहानी का सबसे अहम मोड़ तब आया… जब पत्रकार नजम सेठी ने एक टीवी इंटरव्यू में… इस्लामाबाद की पोल खोल दी…उन्होंने साफ कहा कि जीत तो दूर, पाकिस्तान अपनी रक्षा करने में भी नाकाम रहा…. सेठी ने खुलासा किया, पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी सामने आई है… कि हमारे पास एयर डिफेंस सिस्टम ही नहीं है… भारत ने दनादन मिसाइलें दागीं और हमारी सेना उन्हें रोकने में पूरी तरह विफल रही…इसका सबसे बड़ा कारण है... टेक्नोलॉजी  में विशाल अंतर...एक तरफ भारत के पास S-400 और ब्रह्मोस जैसी उन्नत तकनीक है... वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान का चीनी HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम..... भारतीय मिसाइलों के सामने पूरी तरह नाकाम साबित हुआ....इस संघर्ष ने साफ कर दिया कि भारत हमला करने और अपनी रक्षा करने, दोनों में कहीं ज्यादा सक्षम है...उसके बाद भारत ने सिंधु जल संधि को.... निलंबित करके उस पर दबाव बढ़ा दिया... इस फैसले से पाकिस्तान में खलबली मच गई...और हताशा में, पाकिस्तान की तरफ से परमाणु हमले की धमकियां आने लगीं,... जो असल में उसकी कमजोरी छिपाने की कोशिश थी...