साल 2025 की 5 धमाकेदार कारें – नई SUV और EV का जलवा

साल 2025 की 5 धमाकेदार कारें – नई SUV और EV का जलवा
अगर आप अगले कुछ महीनों में नई कार लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. साल 2025 का दूसरा हाफ कार मार्केट के लिए काफी रोमांचक साबित होने वाला है. इस दौरान कई नई गाड़ियां लॉन्च होंगी, जिनमें फेसलिफ्ट मॉडल, नई एसयूवी और इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं. इन कारों में नई डिज़ाइन, फीचर्स, बेहतर परफॉर्मेंस और एडवांस सेफ्टी देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं इस साल आने वाली 5 खास कारों के बारे में: रेनॉल्ट अपनी पॉपुलर SUV काइगर को और स्टाइलिश और फीचर-पैक बनाकर पेश करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें नया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड LED लाइट्स और बेहतर इंटीरियर मिलने की संभावना है. इंजन में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल का ऑप्शन अब भी बनेगा, यानी पहले जैसी दमदार परफॉर्मेंस के साथ नया लुक और फीचर्स भी मिलेंगे. हुंडई वेन्यू पहले से ही सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. इसका नया वर्जन और मॉडर्न होगा, जिसमें डुअल स्क्रीन सेटअप, लेवल-2 ADAS और नए सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है. डिजाइन में बड़े बदलाव के साथ यह Tata Nexon और Kia Sonet को टक्कर देगी. पावरट्रेन में ज्यादा बदलाव की संभावना कम है मारुति अपनी नई एसयूवी एस्कुडो लॉन्च करने जा रही है, जो मिड-साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों को टक्कर देगी. इसमें दमदार पावरट्रेन, प्रीमियम लुक और एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. टाटा पंच का नया फेसलिफ्ट वर्जन आने वाला है. टेस्टिंग के दौरान इसका नया अवतार देखा गया है, जो पहले से ज्यादा स्टाइलिश होगा. इसमें अपग्रेडेड इंटीरियर, नए फीचर्स और बेहतर सेफ्टी मिलने की संभावना है. महिंद्रा जल्द ही XUV 3XO का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी. यह कॉम्पैक्ट EV सेगमेंट में नया विकल्प पेश करेगी. कार का लुक और टेक्नोलॉजी प्रीमियम होगी और रेंज भी अच्छी मिलने की उम्मीद है.