काले दिवस पर राज्यपाल ने दी गैस कांड के मृतकों को श्रद्धांजलि

काले दिवस पर राज्यपाल ने दी गैस कांड के मृतकों को श्रद्धांजलि

भोपाल : भोपाल शहर मे 40 बर्ष पूर्व गैस त्रासदी मे दिवंगत आत्माओ हेतु बरकतुल्लाह भवन सेन्ट्रल लाइबब्रेरी के सभागार कक्ष मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे मध्य प्रदेश के राज्यपाल उपस्थित हुए। सभा मे सर्वधर्म गरुओं ने जीवन और मृत्यु पर अपने अपने व्यख्यान मे महत्वपूर्ण प्रकाश डाला। तत्पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगतो की 40 वी बर्षी पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डॉ दिनेश गौर, डॉ वंदना तिवारी, डॉ सतीश प्रजापति, डॉ बी एस शिल्पी, संदीप जैन, लक्ष्मी राऊत , पुष्पा चौरसिया, अल्ताफ खान सहित सेकड़ो की संख्या में  कर्मचारी अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे।