ओरी पर वैष्णो देवी मंदिर के पास होटल में शराब पीने का आरोप,वीडियो आया सामने, 7 पर केस दर्ज

ओरी पर वैष्णो देवी मंदिर के पास होटल में शराब पीने का आरोप,वीडियो आया सामने, 7 पर केस दर्ज

Bollywood: मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बॉलीवुड के जाने-माने सोशलाइट ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी और 8 साथियों के साथ कटरा के एक होटल में शराब पीते पकड़ गए हैं।उनके खिलाफ जम्मू कश्मीर में शिकायत दर्ज हुई है। दरअसल ये एरिया माता वैष्णो देवी मंदिर के पास है, जहां शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध है।

पुलिस ने बताया की होटल में ही मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी। होटल के मैनेजर के अनुसार, 15 मार्च को ओरी,दर्शन सिंह, पार्थ रैना, ऋतिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिया अर्जामास्कीना को होटल परिसर में शराब पीते पाया गया है। जबकि उन्हें पहले ही सूचित किया जा चुका था कि ये एक दिव्य तीर्थ स्थल है और होटल में शराब पीने और मांसाहारी खाने की अनुमति नहीं है। ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है।