रीवा में पत्नी और सास से परेशान युवक, इंस्टा लाइव पर किया सुसाइड

madhyapradesh:रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के महरी गांव में एक युवक ने पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर इंस्टाग्राम पर लाइव जा कर आत्महत्या कर ली. इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा विडिओ में युवक खुद को फांसी लगा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
युवक महाराष्ट्र में एक निजी कंपनी में कार्यरत था और हाल ही में होली की छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था. इसी दौरान उसने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या करने का निर्णय लिया. लाइव वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं.युवक की पत्नी अपने मायके में ही रहती थी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था. वीडियो में उसे मानसिक तनाव में देखा जा सकता है.
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.सिरमौर पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास से भी पूछताछ शुरू कर दी है.