भोपाल के बड़े तालाब में फिर दौड़ेगा क्रूज
राजधानी भोपाल झीलों का शहर है... यहां लोग तालाबों के किनारे पहुंचकर...तरह-तरह के लुफ्त उठाते हैं...जिसके कारण यहां पिछले 2 साल से...बड़ा तालाब में बंद पडे़... क्रूज को एक बार फिर से... रन करने की तैयारी की जा रही है...जिसे अब डीजल की जगह... इलेक्ट्रॉनिक इंजन से चलाया जाएगा
वीओ- दरअसल एनजीटी ने प्रदूषण का हवाला देते हुए....2 साल पहले क्रूज को बंद करवा दिया था...जिसे अब एक बार फिर से...रन करने की तैयारी की जा रही है...बता दे कि यह क्रूज 2011 से चलाया जा रहा था...., इसका नाम लेक प्रिंसेस (क्रूज) है.... इसके साथ जलपरी यानी (मोटर बोट) भी बंद हैं...लेकिन अब मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम... क्रूज को डीजल की जगह इलेक्ट्रॉनिक इंजन से चलने की तैयारी कर रहा है...जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में... क्रूज न सिर्फ सैलानियों के साथ नजर आएगा..., बल्कि मोटर बोट से लोग झील की लहरों पर फर्राटा भरेंगे...एमपीटी के अधिकारियों का कहना है कि ...इलेक्ट्रिक क्रूज जहाज डीजल इंजन वाले क्रूज की... तुलना में कम प्रदूषण करते हैं... और पर्यावरण पर कम प्रभाव डालते हैं... साथ ही इलेक्ट्रिक क्रूज जहाजों को चलाने के लिए... कम ऊर्जा की आवश्यकता होती है,... जिससे परिचालन लागत कम हो जाती है...इसके अलावा इलेक्ट्रिक क्रूज... जहाजों को चलाने में कम शोर होता है,... जिससे यात्रियों को शांत और... आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलता है...