व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की होगी मुलाकात

व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर है. पीएम मोदी कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी बुधवार को देर रात वाशिंगटन पहुंचे थे.गुरुवार 13 फरवरी को वाशिंगटन डी.सी. में व्हाइट हाउस की यात्रा के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात करेंगे. ये.मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और विश्वसनीय सलाहकार के रूप में उभरे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी और मस्क मुलाकात  खास मानी जा रही है क्योंकि मस्क अब अमेरिकी प्रशासन में 'सरकारी दक्षता विभाग' के प्रमुख हैं, जिसका उद्देश्य संघीय कार्यक्रमों और नियमों में सुधार करना है. ऐसे में इस मुलाकात का राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही स्तरों पर असर देखने को मिल सकता है.