हिमाचल में बारिश ने मचाया हाहाकार
हिमाचल प्रदेश में 20-21 जून को मानसून की एंट्री हुई थी....जिसके बाद से लगातार भारी बारिश हो रही है...जिसके चलते अबतक 20 से ज्यादा....जगहों पर बादल फटने की घटना हो चुकी हैं...अकेले 30 जून की रात मंडी और किन्नौर में....16 जगह बादल फटे....जिसके चलते राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है...और कई जगहों पर लैंडस्लाइड-से...जुड़ी घटनाओं में... अबतक 51 लोगों की मौत हो चुकी है।....और 22 से ज्यादा लापता हैं.... भारी बारिश और बाढ़ की वजह से प्रदेश में... काफी नुकसान हुआ है।... 40 के करीब मकान पूरी तरह ढह गए..बता दे कि मंडी जिले से बहने वाली ब्यास नदी उफान पर है।....जिस वजह से हालात और गम्भईर बने हुए है... मौसम विभाग के अनुसार... आने वाले दिनों में... राहत मिलती नजर नहीं आ रही है... आईएमडी के अनुसार, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में... बाढ़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है... आगामी सात जुलाई तक भारी बारिश... और बिजली गिरने की आशंका है,... जिसके मद्देनज़र कई स्थआनों पर आरेंज अलर्ट भी जारी किए गया है
PUSHPANJALI PANDEY 