राखी सावंत को इंडियाज गॉट लेटेंट में आना पड़ा भरी,महाराष्ट्र सायबर सेल भेजा समन

राखी सावंत को इंडियाज गॉट लेटेंट में आना पड़ा भरी,महाराष्ट्र सायबर सेल भेजा समन

इंडियाज गॉट लेटेंट के रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही कोर्ट ने उन्हें फटकार लगते हुए कहा है कोर्ट ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आचार सहित का पालन करने के लिए कहा है और अब  इस कंट्रोवर्सी में राखी सावंत भी फसते नजर आ रही है. इंडियाज गॉट लेटेंट में जज बनकर आईं राखी सावंत को भी महाराष्ट्र सायबर सेल ने समन भेजा है. राखी सावंत को 27 अप्रैल को पेश होने को कहा है। 
राखी सावंत का इंडियाज गॉट लेटेंट वाला एपिसोड काफी वायरल हुआ था.राखी सावंत भी शो में जज बनकर आए थी.अब इस पर महाराष्ट्र सायबर सेल ने राखी को  भेजा है.राखी हमेशा  सुर्खियों में बानी रहती है। वही अब और एक मुश्किल में फसते नजर आ रही है