पाकिस्तान की बहु बनने चली राखी सावंत:मुफ्ती अब्दुल कवी संग करेगी निकाह
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर चर्चा में रहती हे चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ हो या उनके इंस्टग्राम पर आने वाली वीडियो इन दिनों वे अपनी तीसरी शादी की खबरों को लेकर लाइमलाइट में है। उन्होंने एक्ट्रेस ने पाकिस्तान की बहू बनने की ठान ली है. इसके लिए वो पाकिस्तान जाने को भी तैयार है। उन्होंने अपनी दूसरी शादी के समय इस्लाम काबुल किया था। और वो अब पाकिस्तान में शादी करने के लिए तैयार है।
पहले उन्होंने कहा था कि वे एक्टर डोडी खान से शादी करने जा रही हैं. हालांकि अब राखी ने कहा है कि वे पाकिस्तानी मुफ्ती अब्दुल कवी संग निकाह करने के लिए तैयार हैं.
राखी सावंत ने कहा मुफ्ती अब्दुल कवी से डायरेक्ट बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे उनसे शादी करने के लिए तैयार हैं लेकि उनकी कुछ शर्ते हैं. राखी ने कहा कि उनपर 6-7 करोड़ रुपए का कर्ज है जिसे मुफ्ती कवी को चुकाना होगा. वहीं मुफ्ती अब्दुल कवी ने साफतौर पर कह दिया कि राखी का सारा कर्ज उतारना अब उनकी जिम्मदारी है.
harsha pardeshi 