रामायण के लक्ष्मण Sunil Lahri के बेटे ने मुस्लिम एक्ट्रेस से रचाई शादी

रामायण के लक्ष्मण Sunil Lahri के बेटे ने मुस्लिम एक्ट्रेस से रचाई शादी

रामायण के लक्ष्मण Sunil Lahri के बेटे ने मुस्लिम एक्ट्रेस से रचाई शादीबिग बॉस 10 फेम सारा खान (Sara Khan) ने 5 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाजों से कृष पाठक (Krish Pathak) से शादी कर लिया है और साथ ही एक छोटा सा रिसेप्शन भी होस्ट किया था. कुछ समय पहले इस कपल ने कोर्ट मैरिज किया था. शादी की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


बता दें कि कृष पाठक (Krish Pathak) रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी (Sunil Lahri) के बेटे हैं. सारा खान (Sara Khan) और कृष पाठक (Krish Pathak) ने इसी साल अक्टूबर में कोर्ट मैरिज किया था. जिसके बाद अब 5 दिसंबर को इस कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी किया है. दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही हैं.शादी के बाद रखा रिसेप्शन
इस कपल ने शादी के बाद एक छोटा सा रिसेप्शन होस्ट किया था. जहां पर उन्होंने पैपराजी से मुलाकात की थी और उनके लिए जमकर पोज दिया है. सारा खान (Sara Khan) और कृष पाठक (Krish Pathak) ने पैपराजी को अपनी मेंहदी भी दिखाई थी. रेज कलर के लहंगे के साथ में एक्ट्रेस ने गोल्ड की ज्वैलरी पहनी थी.बता दें कि सारा खान (Sara Khan) और कृष पाठक (Krish Pathak) के रिसेप्शन में कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे. इस कपल ने एक साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया है. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक्टर अली मर्चेंट (Ali Merchant) से शादी किया था. दोनों ने बिग बॉस 10 में शादी रचाई थी. हालांकि शादी के दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे.बता दें कि सारा खान (Sara Khan) और कृष पाठक (Krish Pathak) के रिसेप्शन में कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे. इस कपल ने एक साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया है. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक्टर अली मर्चेंट (Ali Merchant) से शादी किया था. दोनों ने बिग बॉस 10 में शादी रचाई थी. हालांकि शादी के दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे.