शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी जोधपुर में , 6 मार्च को उम्मेद भवन में सात फेरे लेंगे कार्तिकेय

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी कल (6 मार्च) जोधपुर के प्रसिद्ध उम्मेद भवन पैलेस में होने जा रही है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मंगलवार को जोधपुर पहुंच चुके हैं। वहीं एयरपोर्ट पर मिठाई खिलाकर उन्होंने इस खास मौके को परिवार और मेहमानों के साथ साझा किया।
बता दें , इस भव्य शादी में पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों का खास ध्यान रखा गया है। मेन्यू में मारवाड़ी केर सांगरी, गुलाब जामुन की सब्जी, मिर्ची बड़ा, कचौरी और जोधपुर की मिठाइयों का स्वाद लिया जाएगा।
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमारे घर में अब बेटी आ रही है। सभी परिवार वाले इसके स्वागत के लिए उत्साहित हैं। वहीं, दूल्हे कार्तिकेय ने कहा, राजस्थान की सांस्कृतिक नगरी में नए जीवन की शुरुआत करने का खास अनुभव है।आपको बता दें , शादी समारोह से जुड़ी रस्में पहले ही भोपाल में 2 मार्च से शुरू हो चुकी थीं, जिसमें हल्दी और गणेश पूजन की प्रक्रिया संपन्न हुई। अब, बारात इंदौर से जोधपुर के लिए रवाना हो चुकी है, और उम्मेद भवन में सात फेरे लेने के बाद यह भव्य समारोह संपन्न होगा।
इस समारोह में देशभर से 300 से अधिक वीवीआईपी मेहमानों के आने की संभावना है, जिनमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे।