भोपाल में घर में लगी आग, सामान बचाने की कोशिश में बुजुर्ग झुलसे

राजधानी भोपाल के करोंद इलाके में बुधवार सुबह एक घर में आग लग गई. जिससे घर का सामान जलकर राख हो गया और एक बुजुर्ग व्यक्ति भी आग में झुलस गए। यह घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग प्रेमनारायण हाड़ा चूल्हे पर पानी गर्म कर रहे थे।
आपको बता दें , आग की शुरुआत पास खड़ी एक्टिवा में लगी, जिससे देखते ही देखते आग फैल गई और घर के सामान को अपनी चपेट में ले लिया। प्रेमनारायण हाड़ा, जो कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी हैं, वे आग से बचने के लिए दौड़ते हुए सामान बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनके हाथ, मुंह और पैर झुलस गए। वहीं उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक एक्टिवा, साइकिल, सोफा, कपड़े, पलंग समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। निशातपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और बुजुर्ग की हालत की जांच की। फिलहाल, बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में जारी है .