निकिता परिवार समेत हुई फरार,मानव ने आत्महत्या के लिए उसे बताया था जिम्मेदार

निकिता परिवार समेत हुई फरार,मानव ने आत्महत्या के लिए उसे बताया था जिम्मेदार

TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी से परेश हो कर आत्महत्या कर ली थी।   वीडियो में मानव ने कहा कि “मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं.प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं.जिसके बाद मानव के परिवार वालो ने पत्नी निकिता और उसके के परिवार खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब आगरा पुलिस पत्नी निकिता को दबोचने के लिए दोस्त, रिश्तेदारों समेत कई जगह दबिश दी है.
 मानव शर्मा सुसाइड मामले में पुलिस निकिता की खोज रही है. घटना के बाद निकिता और उसका परिवार घर से फरार चल रहे हैं. निकिता अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट जा सकती है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि जो भी निकिता और उसके घर वालों को शरण देगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
 
मानव शर्मा के पिता बताया कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को निकिता से हुई थी. बेटा मुंबई में रहकर नौकरी करता था. शादी के बाद बहू भी उसके साथ मुंबई गई. जहां कुछ दिन सब ठीक चला, लेकिन फिर बेटे से आए दिन बहू झगड़ा करने लगी और झूठे केस दर्ज कराने की धमकी देने लगी. जिसके बाद 23 फरवरी को बेटा-बहू मुंबई से लौटे. उसी दिन वह अपनी बीवी को मायके छोड़ने गया.