नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स,मुकाबले पर सब की होंगी निगाहें

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) के 18वें सीजन का पांचवां मुकाबला आज(25 मार्च) गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मुकाबला काफी मजेदार होने वाला है क्युकी गुजरात ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ये मैच खेलेगी।गुजरात टाइटंस ने इस मैदान पर कुल 16 मैच खेले। इसमें 9 जीते और 7 हारे है। टीम ने अपना पहला IPL टाइटल भी इसी मैदान पर जीता था।
IPL में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्सके बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए। 3 में GT और महज 2 में PBKS को जीत मिली। इस मैदान पर दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। इस मकाबले में अब ये देखना रोचक होगा की इस मैच में कोनसी टीम बजी मरती है।
सिबल प्लेइंग-12
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर/ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वाधेरा, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।