सौरभ मर्डर केस में चौकाने वाला खुलासा:मुस्कान ने 8 दिन पहले दो चाकू खरीदे, चाकू घोंपने की कर रही थी प्रैक्टिस

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में आए दिन चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात से 8 दिन पहले सौरभ की पत्नी ने 800 रुपये में दो चाकू खरीदे थे और कई बार चाकू घोंपने की प्रैक्टिस किया था.
जांच में पता चला है कि मुस्कान को चाकू चलाने में अपनी स्किल पर भरोसा नहीं था, इसलिए उसने एक चाकू खरीदा और खूब प्रैक्टिस की फिर इसका इस्तेमाल सौरभ के सिर को धड़ से अलग करने के लिए किया. इस हत्याकांड की जांच में सामने आया है की मुस्कान और साहिल नशे के आदी थे और उन्हें डर था कि सौरभ उनका नशा बंद करवा देगा.
पुलिस जांच के मुताबिक मुस्कान ने 3 मार्च की रात सौरभ को नींद की गोलियां खिला दीं. जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने चाकू से उस पर तीन बार वार किया. फिर उसने चाकू से उसका गला रेत दिया. जांच में पता चला है कि सिर को धड़ से अलग करने का काम साहिल ने किया. इसके बाद दोनों ने शव के 15 टुकड़े किए. इन टुकड़ों को ड्रम में डालकर गीले सीमेंट से सील कर दिया गया.
मुस्कान और साहिल ने अपने बयान में बतया-शुरुआती योजना सौरभ के शरीर के अंगों पर मिट्टी डालने और ड्रम में एक पौधा लगाने की थी. लेकिन बाद में मुस्कान और साहिल ने बदबू के कारण को ध्यान में रखते हुए फैसला किया कि शव को छिपाने के लिए गीला सीमेंट बेहतर विकल्प होगा. उन्होंने एक गलती कर दी, उन्होंने ड्रम के वजन को ध्यान में नहीं रखा और जब उन्होंने इसे निपटाने के लिए कुछ मजदूरों को बुलाया तो वे इसे उठा भी नहीं पाए.