शुभमन गिल ने तोडा हाशिम अमला का रिकॉर्ड ,वनडे में सबसे तेज 2500 रन वाले बल्लेबाज बने

शुभमन गिल ने तोडा हाशिम अमला का रिकॉर्ड ,वनडे में सबसे तेज 2500 रन वाले बल्लेबाज बने

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला चल रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम  कप्तान रोहित शर्मा महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।  इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाल लिया. जिसमे शुभमन गिल वनडे इतिहास में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल ने वनडे मैचों की 50 पारियों में यह आंकड़ा छुआ. इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम दर्ज था.

 शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.शुभमन गिल ने वनडे मैचों की 50 पारियों में यह आंकड़ा छुआ. इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला के नाम दर्ज था. हाशिम अमला ने 51 पारियों में 25,00 वनडे रन बनाने का कारनामा किया था. लेकिन अब शुभमन गिल ने हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है. इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के इमाम उल हक तीसरे नंबर पर हैं. इमाम उल हक ने 52 पारियों में यह कारनामा किया.