IPL 2025 में आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना - सामना

आईपीएल सीजन 18 के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें ले बिच होंगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में 44 रनों से जीता था।
LSG सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
SRH की टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं.गेंदबाजी में टीम अपने कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों के साथ काफी मजबूत नजर आ रही है, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एडम जैम्पा के हाथों में होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी है, जिसमें निकोलस पूरन, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद और अब्दुल समद जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, मध्यक्रम में ऋषभ पंत और आयुष बदोनी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। निकोलस पूरन, दिल्ली के रणजी कप्तान आयुष बदोनी, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और अब्दुल समद जैसे खिलाड़ी किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं।
दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग अटैक की बात की जाए तो उसके कई तेज गेंदबाज चोटिल हैं और मोहसिन खान तो बाहर ही हो गए हैं। ऐसे में उनके सामने एक समस्या तेज गेंदबाजी जरूर होगी। हालांकि, LSG के ताजा अपडेट के अनुसार तेज गेंदबाज आवेश खान टीम से जुड़ गए हैं। घुटने की चोट के कारण वो पहला मैच नहीं खेल पाए थे। शार्दूल और आवेश की जोड़ी SRH को परेशानी में डाल सकती है, लेकिन इन दो नामों के अलावा कोई बड़ा गेंदबाज मौजुदा समय में LSG के प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए अवेलेबल नहीं है।