विक्की कौशल-रश्मिका छावा की सक्सेस के लिए प्रमोशन के साथ-साथ कर रहे मंदिरो के दर्शन

विक्की कौशल-रश्मिका छावा की सक्सेस  के लिए प्रमोशन के साथ-साथ कर रहे  मंदिरो के दर्शन


विक्की कौशल और रश्मिका मंदना की फिल्म छावा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है  फिल्म की रिलीज से पहले विक्की और रश्मिका प्रमोशन में बिजी हैं साईं बाबा के किए दर्शनके लिए शिरडी पहुंचे विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना फिल्म के प्रमोशन के लिए इवेंट तो कर ही रहे हैं साथ ही भगवान का आशीर्वाद भी ले रहे हैं.उनके माथा टेकने की फोटोज वायरल हो रही हैं.

फोटोज में विक्की और रश्मिका दोनों ही ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहे हैं.विक्की के  ब्लू कलर का कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना है. रश्मिका मंदाना ने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था  इससे पहले वो  गोल्डन टेंपल भी गए थे. दोनों छावा के लिए खूब प्रार्थना कर रहे हैं.विक्की कौशल ने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए थे