रणवीर इलाहाबादिया पर भड़के रजा मुराद बोले'आप मां-बाप के बेडरूम में घुस रहे हैं

रणवीर इलाहाबादिया पर भड़के रजा मुराद बोले'आप मां-बाप के बेडरूम में घुस रहे हैं

कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. शो पर विवाद धाम्ने का मन ही नहीं ले रहा। एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर जो विवादित कमेंट किया था उसे लेकर अब पूरा देश रिएक्ट कर रहे हैं. बी प्राक और सुनील पाल के बाद अब दिग्गज एक्टर रजा मुराद भी रणवीर इलाहाबादिया पर भड़कते दिखाई दिए हैं.
 रजा मुराद ने कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाने के लिए रणवीर इलाहाबादिया की निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ कॉमेडियंस के नाम लेकर तारीफ की है जिन्होंने मनोरंजन के लिए कभी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया.

 रजा मुराद ने कहा- 'आप मां-बाप के बेडरूम में घुस रहे हैं, जिस मां ने आपको 9 महीने पेट में रखा, जो बाप आप के लिए इतना कुछ करता है. आप उसके बारे में ऐसी गंदी बातें कर रहे हैं. ये मजाक नहीं है अश्लीलता है. ऐसे बेहूदा शो आप परिवार के साथ बैठ कर देख नहीं सकते हैं, कहीं ना कहीं इसमें हमारी भी गलती है. हमने भी ऐसी बेशर्मी पर कभी जवाब नहीं दिया. लेकिन देर आए दुरुस्त आए, अब इन पर करवाई हो रही है.'