सिंघार vs बीजेपी आदिवासी पहचान पर छिड़ी सियासी जंग
गर्व से कहो – हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं…मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का... यह बयान इस वक्त सियासत के केंद्र में है....। छिंदवाड़ा में दिए गए इस बयान पर.... अब बीजेपी से लेकर सीएम मोहन यादव तक तीखे हमले कर रहे हैं।.... सवाल ये उठ रहा है कि.... क्या यह आदिवासियों की पहचान को लेकर.... एक बड़ा राजनीतिक एजेंडा है..., या फिर हिंदुत्व पर सीधा हमला?..."दरअसल मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में....प्रदेश आदिवासी विकास परिषद की बैठक में... नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया...। उन्होंने कहा, "गर्व से कहो, हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं!...." उन्होंने पौराणिक कथा का जिक्र करते हुए कहा कि ...भगवान राम को जूठे बेर खिलाने वाली शबरी भी आदिवासी थीं....। सिंघार का कहना है कि आदिवासी समाज की अपनी अलग संस्कृति और रीति-रिवाज हैं,.... जो संविधान में मूल निवासियों के रूप में मान्य हैं...जिसके बाद सिंघार इस बयान पर.... बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है।... बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि... उमंग सिंघार सोनिया गांधी को खुश करने के लिए.... आदिवासियों के गले में क्रॉस लटकाना चाहते हैं....उन्होंने कहा, "आदिवासी हमारी सनातन संस्कृति की आत्मा हैं....। हिंदुस्तान आपसे नाराज हो जाएगा!...." वहीं, सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर... हिंदुत्व विरोधी होने का आरोप लगाया।... उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से लेकर उमंग सिंघार तक...., कांग्रेस हमेशा हिंदुत्व पर सवाल उठाती है...लेकिन उमंग सिंघार अपने बयान पर अडिग हैं....बीजेपी के पलटवार के बाद उन्होंने कहा कि... बीजेपी मुद्दों को भटकाने की राजनीति करती है.....। उन्होंने पूछा, "अगर बीजेपी को आदिवासियों से इतना प्रेम है,... तो वो आदिवासी को सरसंघचालक क्यों नहीं बनाती?.... सिंघार ने जोर देकर कहा कि आदिवासी प्रकृति पूजक हैं,.... और उनकी संस्कृति को हिंदू एक्ट में नहीं जोड़ा जा सकता।.... उन्होंने संविधान और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए.... बीजेपी पर आरएसएस का एजेंडा चलाने का आरोप लगाया।....सिंघार के इस बयान ने मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया है।.....बता दे आदिवासी वोट बैंक मध्यप्रदेश और देश की राजनीति में... अहम भूमिका निभाता है।....कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी आदिवासियों के जल, ....जंगल, जमीन की बात नहीं करती...., बल्कि उन्हें हिंदुत्व के लेबल में बांधना चाहती है।.... दूसरी ओर, बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस... आदिवासियों को बांटने की कोशिश कर रही है।.... क्या ये बयान आने वाले चुनावों में समीकरण बदलेगा? ये सवाल हर किसी के मन में है।..सिंघार ने आदिवासी अधिकारों को लेकर भी आवाज उठाई। ....उन्होंने कहा कि बीजेपी आदिवासियों के त्योहारों और परंपराओं को दबाना चाहती है।..... उन्होंने भगोरिया और कर्मा पूजा जैसे आदिवासी त्योहारों का.... जिक्र करते हुए पूछा कि क्या बीजेपी इन्हें बंद कराना चाहती है?.... सिंघार ने ये भी कहा कि आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है,... और वे विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे।
उमंग सिंघार का ये बयान न सिर्फ सियासी विवाद बन गया है...., बल्कि आदिवासी समाज की पहचान और अधिकारों पर भी सवाल उठा रहा है।.... क्या आदिवासी समाज अपनी अलग पहचान बनाए रखेगा.... या सनातन संस्कृति का हिस्सा माना जाएगा?...