एमपी के शिक्षकों की बल्ले-बल्ले: चौथे वेतनमान का ऐलान

आज शिक्षक दिवस पर मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है... मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को... चौथा क्रमोन्नति वेतनमान देने का ऐलान किया है।... बता दे की भोपाल के प्रशासन अकादमी में आयोजित... राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में ....सीएम डॉ. मोहन यादव ने शिक्षकों को ...शिक्षक दिवस का खास तोहफा दिया।... उन्होंने ऐलान किया कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को... अब चौथा क्रमोन्नति वेतनमान मिलेगा।... इस फैसले से सरकार पर 117 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा..., लेकिन सीएम ने कहा, ..."हमें इस बोझ में भी आनंद की अनुभूति है...। हमारी सरकार हमेशा शिक्षकों के कल्याण के लिए काम करेगी...इस समारोह में प्रदेशभर से चुने गए... 14 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ...इनमें गुना के जितेंद्र शर्मा,... शाजापुर के दिलीप जायसवाल..., सिवनी के दिलीप कत्रे, ...उज्जैन की अपूर्वा शर्मा जैसे कई शिक्षक शामिल हैं।... प्रत्येक शिक्षक को 25 हजार रुपये की सम्मान निधि..., शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र दिए गए।.... साथ ही, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार.... 2024 पाने वाले दमोह के माधव प्रसाद पटेल और... मंदसौर की सुनीता गोधा को भी विशेष सम्मान मिला....। इन्हें शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और 5 हजार रुपये की सम्मान निधि दी गई...अब बात करते है.. चौथा क्रमोन्नति वेतनमान की...सीएम ने बताया कि 1 जुलाई 2023 तक जिन शिक्षकों ने ....35 साल की सेवा पूरी कर ली है, ...लेकिन पदोन्नति की पात्रता नहीं रखते,.... उन्हें इस वेतनमान का लाभ मिलेगा।... मध्य प्रदेश में करीब 1.5 लाख प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक... इस फैसले से लाभान्वित होंगे....अभी तक ये सुविधा सिर्फ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिल रही थी...., लेकिन अब शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांग... पूरी होने जा रही है।... इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा।....
इतना ही नहीं...., मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन किया है...। दमोह की शीला पटेल और ...आगर-मालवा के भैरूलाल ओसारा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया....। नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने... इन्हें सम्मानित किया।... ये दोनों शिक्षक अपने समर्पण और मेहनत से प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।...
 सीएम मोहन यादव ने समारोह में.... शिक्षकों की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी। ...उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक.... सीबीएसई और आईसीएसई जैसे बड़े बोर्ड्स को टक्कर दे रहे हैं....। यही वजह है कि हमारे सरकारी स्कूलों के बच्चे... देश की कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.... स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भी कहा कि ये ....सम्मानित शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में अग्रणी हैं... और अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा हैं...।
ये ऐलान न सिर्फ शिक्षकों के लिए एक बड़ा कदम है...., बल्कि ये शिक्षा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की प्रगति को भी दर्शाता है।.... लेकिन सवाल ये है—क्या ये वेतनमान शिक्षकों की सभी समस्याओं का हल बन पाएगा?..