संसद में ‘अस्सलाम वालेकुम’ के नारे लगे, भड़क गए स्पीकर ओम बिरला

संसद में ‘अस्सलाम वालेकुम’ के नारे लगे, भड़क गए स्पीकर ओम बिरला

संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) के तीसरे दिन (3 दिसंबर) को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) भड़क गए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उस वक्त नाराज हो गए, जब संसद में ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच ‘अस्सलाम वालेकुम’ की आवाज आई। बिरला ने दोनों पक्षों के सांसदों को नारेबाजी न करने की कड़ी चेतावनी दी।

दरअसल दरअसल, जब लोकसभा में स्पीकर की एंट्री होती है तो तमाम सदस्य उनका अभिवादन करते हैं। कोई उन्हें नमस्कार करता है तो कोई ‘जय श्री राम’ के नारे लगाता है। मगर इसी बीच एक और आवाज आई और वो आवाज थी ‘अस्सलाम वालेकुम’ की।

इसके बाद एक सांसद ये भी कहते हैं- जवाब नहीं देते आप कभी। हालांकि, वीडियो में यह समझ पाना काफी मुश्किल है कि यह किसने कहा था लेकिन इतना जरूर समझ में आ रहा है कि ये आवाज विपक्ष की तरफ से आई थी। पहले इस तरह के नारों पर स्पीकर ओम बिरला शांत रहते थे लेकिन बुधवार को वो थोड़ कड़क दिखे। उन्होंने सांसदों से कहा, अगर नारे नहीं लगाओगे तो उचित रहेगा। इस तरह उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सासंदों को नारे नहीं लगाने की चेतावनी दे दी।

‘बता दें कि जय श्री राम’ के नारे अक्सर संसद में लगाए जाते रहे हैं क्योंकि ये नारे बेशक सत्ता पक्ष की ओर से ज्यादा लगाए जाते हैं, क्योंकि संसद में उनकी संख्या ज्यादा है इसलिए ये नारे जोर से सुनाई पड़ते हैं। मगर बुधवार को जैसे ही ओम बिरला संसद पहुंचे तो हमेशा की तरह ‘जय श्री राम’ के नारे लगे। मगर जैसे ही ये नारे थोड़े शांत हुए एक जोर से आवाज आती है- अस्सलाम वालेकुम सर।