MP में ‘तन्वी द ग्रेट' टैक्स फ्री

 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी...बॉलीवुड फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होगी....जी हाँ इसकी घोषणा को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की है...उन्होने कहा ये फिल्म युवाओं को प्रेरणा देती है...बता दे की मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के डीबी मॉल स्थित सिनेपॉलिस में...कलाकार अनुपम खेर, लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त के साथ फिल्म देखी...जिसके बाद उन्होने कहा ऐसे सब्जेक्ट पर... बनाई गई फिल्म पर टैक्स वसूलने का मतलब है... कि सामाजिक उत्तरदायित्व से मुंह मोड़ना

अभिनेता अनुपम खेर और उनकी टीम... मंगलवार शाम को फिल्म के प्रमोशन के लिए... भोपाल पहुंचे थे...और डीबी मॉल स्थित सिनेपॉलिस में....फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई... जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए... स्क्रीनिंग से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने... सिनेपॉलिस के कर्मचारियों से बातचीत की... और उनके कामकाज की जानकारी ली... इसके बाद उन्होंने थिएटर में फिल्म देखी और.... पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं..उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानियां.. समाज के लिए प्रेरणादायक होती हैं... और ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
बता दे की‘ ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को... सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है...यह फिल्म सिर्फ एक बच्ची की कहानी नहीं..., बल्कि परिवार, सेना और सपनों से जुड़ी... संवेदनशील यात्रा है