करणी सेना हरदा लाठीचार्ज: विधायक Ramkishor Dogne ने न्यायिक जांच की मांग की
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में करणी सेना और पुलिस के बीच टकराव की मुख्य वजह 1.52 कैरेट का एक हीरा है। करणी सेना परिवार के पदाधिकारी आशीष राजपूत का दावा है कि उनके साथ हीरा खरीदने के नाम पर पिछले साल 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो किया, लेकिन करणी सेना पदाधिकारियों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगा दिया।
इसे लेकर हंगामा हुआ तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। करणी सेना के जिलाध्यक्ष समेत 4 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इसी का विरोध करने करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर हरदा पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया।
बिगड़ती कानून-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल और लाठीचार्ज किया। इस कार्रवाई का विरोध करते हुए करणी सेना संगठन ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया। आखिर क्या है, उस हीरे की कहानी... जिसकी वजह से तीन दिन तक पूरे प्रदेश में बवाल हुआ...
हरदा के केलनपुर गांव के रहने वाले आशीष राजपूत ने साल 2012 में मिडिल स्कूल के सामने जय अंबे नाम से कम्प्यूटर की दुकान खोली थी। आशीष और उनके छोटे भाई जितेंद्र मिलकर ये दुकान चला रहे थे। 2019 में आशीष ने अपना बिजनेस बढ़ाते हुए एक और दुकान ली। इसमें अच्छा-खासा पैसा खर्च हुआ।
कुछ ही महीने बाद कोविड की वजह से दुकान बंद हो गई। व्यापार में लाखों रुपए का घाटा हुआ। कोरोनाकाल खत्म होने के बाद भी व्यापार में कोई तरक्की नहीं हुई, तो आशीष ने एक ज्योतिष को अपनी कुंडली दिखाई। ज्योतिष ने ग्रहों की चाल बिगड़ने का हवाला देकर आशीष को हीरा पहनने की सलाह दी।
पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसके मुताबिक 24 जनवरी को आशीष अपने घर पर ही था। उसने अपने दोस्त और करणी सेना के जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत को फोन लगाया और पूछा- कहां हो? सुनील ने बताया कि वह दोस्तों के साथ रुद्राक्ष होटल में है। कुछ ही देर बाद आशीष भी रुद्राक्ष होटल पहुंच गया।
वहां सुनील के साथ रोहित राठौर और गब्बर तोमर भी थे। इन दोनों को आशीष पहले से जानता था। यहां दो अजनबी शख्स भी मौजूद थे। उनमें से एक का नाम विक्की उर्फ विकास लोधी और दूसरा उसका साथी मोहित वर्मा था। औपचारिक जान-पहचान के बाद सभी लोग आपस में बातें करने लगे।
इसी बीच विक्की और मोहित हीरा खरीदने-बेचने की बात करने लगे। इस पर आशीष ने कहा - मुझे भी एक हीरा खरीदना है। तब मोहित बोला- मेरे पास 1.52 कैरेट का हीरा है। जिसकी कीमत 18 लाख रुपए है।
दोनों की बातों में आकर आशीष 18 लाख रुपए में हीरा खरीदने को तैयार हो गया। हीरे की डिलीवरी का दिन भी तय हो गया।