PM किसान सम्मान निधि की किस्त इस दिन होगी जारी

एकंर - पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतज़ार अब खत्म हो गया है ...2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से.... देश के 9 करोड़ 70 लाख से ज़्यादा किसानों के खातों में... ₹20,500 करोड़ से ज़्यादा की रकम भेजेंगे......लेकिन ये पैसा सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जो योजना की तीन ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं... पैसा रुकने की सबसे आम वजहें हैं ....- e-KYC का पूरा न होना, ...बैंक खाते का आधार से लिंक न होना, और ज़मीन के कागज़ात में गड़बड़ी...आइए, अब जानते हैं वो 3 कदम जिनसे आपका पैसा पक्का हो जाएगा...आप ये सब कुछ पीएम-किसान की सरकारी वेबसाइट... pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं...अगर e-KYC पूरी नहीं है, तो पैसा नहीं आएगा...आप वेबसाइट पर अपने आधार OTP से इसे 2 मिनट में कर सकते हैं, ...या पास के CSC सेंटर पर जाकर भी करवा सकते हैं..दूसरा आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए,... ताकि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) से पैसा आ सके.... यह आप अपने बैंक से पता कर सकते हैं...तीसरा आपकी ज़मीन के कागज़ात सही और.. सरकारी पोर्टल पर अपडेट होने चाहिए..इसके लिए अपने लेखपाल या पटवारी से मिलें..जब ये तीनों काम हो जाएं, ..तो वेबसाइट पर 'Beneficiary List' में जाकर अपना नाम चेक कर लें... अगर लिस्ट में नाम है, तो पैसे पक्के हैं....तो एक बार फिर याद रखिए:... तारीख है 2 अगस्त 2025 अपने तीन ज़रूरी काम - e-KYC, बैंक-आधार लिंकिंग, और ज़मीन का सत्यापन - आज ही पूरे कर लें और लिस्ट में अपना नाम देखें...साथ ही किसी भी फ्रॉड कॉल या अनजान लिंक से सावधान रहें.... और जानकारी सिर्फ सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in से ही लें...