बिहार चुनाव से लागू होगा नया सिस्टम

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने ….वोटों की गिनती के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है।… अब तक जो प्रक्रिया सालों से चली आ रही थी… वो अब बदल चुकी है…क्योंकि अब EVM की आख़िरी गिनती तब तक नहीं होगी,…. जब तक पोस्टल बैलट के सारे वोट नहीं गिने जाते।…
क्या है ये नया नियम?.... क्यों किया गया ऐसा? ….और इसका असर चुनावी नतीजों पर कैसे पड़ेगा?....
आइए… समझते हैं पूरा मामला….चुनाव आयोग ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए बड़ा बदलाव किया है।…. अगर आप वोटर हैं या चुनावी खबरों में रुचि रखते हैं…., तो ये अपडेट आपके लिए बेहद जरूरी है। … चुनाव आयोग ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर…. वोटों की गिनती के नियमों में बड़ा बदलाव किया है।…. अब, काउंटिंग डे पर पोस्टल बैलट की गिनती…. सुबह 8 बजे शुरू होगी, जबकि EVM काउंटिंग 8:30 बजे।…. लेकिन नया नियम ये कहता है कि…. अगर बैलट की गिनती पूरी नहीं हुई,…. तो EVM के सेकंड लास्ट राउंड को रोक दिया जाएगा।….यानी, सभी पोस्टल बैलट गिने जाने तक…. EVM का आखिरी राउंड नहीं खुलेगा।…. इसके अलावा, अगर बैलट ज्यादा हैं…., तो काउंटिंग टेबल भी बढ़ाई जाएंगी।….. ये बदलाव बिहार विधानसभा चुनाव से शुरू होगा, …..जहां नवंबर में वोटिंग होनी है।….. आयोग का कहना है कि इससे प्रक्रिया में…. समानता आएगी और हर वोट का सही-सही हिसाब होगा, …..बिना किसी जल्दबाजी या पक्षपात के।…. आईए आसान भाषा में समझते है...मान लीजिए, किसी बूथ पर.... EVM में 10 हजार वोट हैं...., जो 5 राउंड में गिने जा सकते हैं। .....लेकिन पोस्टल बैलट 1 हजार हैं और.... उनकी गिनती में समय लग रहा है। ....तो, EVM की चौथी राउंड पर रोक लग जाएगी... जब तक बैलट पूरी न गिने जाएं...तब तक आगे नहीं बढ़ेंगे।.... इससे सेंटर पर सब कुछ बैलेंस रहेगा... और ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी। ....दूसरा सेगमेंट है वोटर लिस्ट में बदलाव.... एक दिन पहले ही वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने-हटाने का प्रोसेस भी बदला गया है।..... अब, चुनाव आयोग के पोर्टल और ऐप पर.... 'ई-साइन' फीचर शुरू हो गया है।.... नाम जोड़ने, हटाने या आपत्ति के लिए....आवेदक को आधार-लिंक्ड मोबाइल पर OTP से.... ई-वेरिफिकेशन करना होगा।.... इससे फर्जी आवेदन रुकेंगे और सुनिश्चित होगा कि... आवेदन सही व्यक्ति ही कर रहा है.....। 23 सितंबर से पहले ये जरूरी नहीं था...., लेकिन अब ये अनिवार्य है।....जानकारी के मुताबिक ये कदम वोटर लिस्ट की साफ-सफाई के लिए उठाया गया है।..... और तीसरा सेगमेंट है राहुल गांधी का प्रेजेंटेशन.... इस बदलाव के पीछे एक बड़ा कारण है ....- विपक्ष के आरोप।.... 7 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने....1 घंटे 11 मिनट का 22 पेज का प्रेजेंटेशन दिया, ....जिसमें कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि ....संदिग्ध वोटर हैं।... उन्होंने महाराष्ट्र के नतीजों का हवाला देकर आरोप लगाया कि ...चुनाव में चोरी हुई है।... राहुल ने कहा, "वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े गए, ....जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।....आयोग ने इन आरोपों का खंडन किया....लेकिन नए नियमों से पारदर्शिता बढ़ाने की कोशिश की है।..... तो दोस्तों, ये बदलाव चुनावी प्रक्रिया को और मजबूत बनाएंगे....अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है या जोड़ना है,... तो आज ही ईसीआई ऐप डाउनलोड करें, ....ई-वेरिफिकेशन पूरा करें और अपनी वोटर आईडी चेक करें।.... लोकतंत्र की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है.... -