मध्यप्रदेश में महंगा होगा टाइगर रिजर्व पर्यटन
मध्यप्रदेश में नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में.... घूमना एक अक्टूबर से महंगा हो जाएगा....सरकार ने मौजूदा प्रवेश टिकट फीस में... दस फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है... और विदेशी पर्यटकों को भारतीय पर्यटकों की... बजाय दोगुनी टिकट फीस देनी होगी...बता दे कि प्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यानों....और बाघ अभयारण्यों में भ्रमण के लिए... प्रवेश टिकट की बुकिंग ...एमपी ऑनलाइन के माध्यम से होती है..और प्रदेश के ज्यादातर टाइगर रिजर्व में.... सोमवार से शुक्रवार तक छह लोगों के प्रवेश पर.... 2400 रुपए और शनिवार-रविवार को 3000 रुपए... प्रवेश शुल्क लिया जाता है...लेकिन अब एक अक्टूबर से... इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी... इसके बाद पर्यटकों को क्रमश:... 240 और 300 रुपए अधिक चुकाने पड़ेंगे....जिसमें जिप्सी का किराया शामिल नहीं है...