नेशनल हाईवे पर अब आधा लगेगा टोल

सरकार ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में....50% तक की कटौती करने का फैसला किया है.... यह कटौती विशेष रूप से... उन हाईवे पर हुई है...सरकार ने नेशनल हाईवे पर... उन हिस्सों के लिए टोल टैक्स को... 50% तक कम कर दिया है,.... जहां पुल, सुरंग, फ्लाईओवर या... एलिवेटेड रास्ते हैं...यानी अब इन रास्तों पर सफर करना... पहले से सस्ता हो जाएगा... नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया... (NHAI) के एक सीनियर अफसर के अनुसार... पुराने नियमों के चलते हर... किलोमीटर में किसी स्पेशल... इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए... सामान्य टोल फीस का... 10 गुना चार्ज देना पड़ता था... यह तरीका उस इंफ्रास्ट्रक्चर की... लागत पूरा करने के लिए बनाया गया था...अब नए नियमों में यह टोल टैक्स करीब 50% तक घट जाएगा...नए नियम के तहत, टोल की गणना....दो तरीकों से होगी और जो कम होगा,... वही लागू होगा.... अगर राजमार्ग का कोई हिस्सा.... पुल या सुरंग जैसी संरचना है,... तो टोल की गणना के लिए.... संरचना की लंबाई को 10 गुना करके... सामान्य सड़क की लंबाई में.. जोड़ा जाएगा,... या फिर पूरे हिस्से की लंबाई को 5 गुना किया जाएगा... इनमें से जो कम होगा, उसी के आधार पर टोल लिया जाएगा...इससे खास तौर पर उन लोगों को फायदा होगा... जो ऐसे राजमार्गों पर सफर करते हैं, ...जहां 50% से ज्यादा हिस्सा... पुल, सुरंग या फ्लाईओवर जैसे ढांचों का है.....इससे आम यात्रियों और कॉमर्शियल वाहन... वालों को काफी राहत मिलेगी....बता दे कि सरकार का मकसद....यात्रियों की यात्रा लागत को कम करना है,....खासकर उन रास्तों पर जहां ढांचों की... लागत ज्यादा होने की वजह से... टोल ज्यादा वसूला जाता था... यह कदम खासकर शहरों के आसपास...के बाइपास और रिंग रोड्स पर... सफर करने वालों के लिए फायदेमंद होगा