कौन होगा मणिपुर का अगला मुख्यमंत्री? युमनाम खेमचंद सिंह और थोकचोम सत्यब्रत सिंह दो बड़े नाम

कौन होगा मणिपुर का अगला मुख्यमंत्री? युमनाम खेमचंद सिंह और थोकचोम सत्यब्रत सिंह दो बड़े नाम

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद दिया इस्तीफा रविवार 9फरवरी, 2025 को इंफाल के राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा दिया था मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा के करीब दो साल बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। क्योकि विपक्ष सत्र के दौरान एन बीरेन सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रहे थे,
अब  बीजेपी के सामने सवाल ये है कि मणिपुर के अगले मुख्यमंत्री कौन होगा? 
 मुख्यमंत्री पद की रेस कई बड़े नाम शामिल है. इनमें थोंगम बिस्वजीत सिंह, युमनाम खेमचंद सिंह, थोकचोम सत्यब्रत सिंह, थुनाओजम बसंत कुमार सिंह और गोविंददास कोंथौजम है।  
इनमें से भी युमनाम खेमचंद सिंह और थोकचोम सत्यब्रत सिंह का नाम बड़े दावेदारों में  है