वरुण धवन और पूजा हेगड़े जल्द एक साथ फिल्म आएंगे नजर,शूटिंग के लिए ऋषिकेश जाएंगे

वरुण धवन और पूजा हेगड़े जल्द एक साथ फिल्म आएंगे नजर,शूटिंग के लिए ऋषिकेश जाएंगे

 वरुण धवन और पूजा हेगड़े जल्द ही एक में साथ फिल्म का  नाम "जवानी तो इश्क होना है" में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म निर्देशित वरुण धवनके पिता डेविड धवनद्वारा है एक रिवर-राफ्टिंग सीन की शूटिंग के लिए वरुण धवन और पूजा हेगड़े  ऋषिकेश जा रहे हैं.
"जवानी तो इश्क होना है" फिल्म में वरुण धवन  और पूजा हेगड़े के अलावा मृणाल ठाकुर भी नजर आने वाली है.फिल्म की कहानी  यह 90 के दशक की क्लासिक रोम-कॉम के आकर्षण से प्रेरित है. फिल्म बेबी जॉन  ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में लगभग 60 करोड़ रुपए कमाए थे.