केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने GIS को किया सम्बोधित

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने GIS को किया सम्बोधित

भोपाल में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज समापन दिवस है।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्लोबल इवेस्टर समिट को सम्बोधित किया।उन्होंने राज्य सरकार को समिट के सफल आयोजन पर बधाई दी और कहा 200 से अधिक कम्पनियां, 200 से अधिक विदेशी सीईओ, 50 से अधिक देश शामिल हुए है। मध्यप्रदेश ने दूसरे राज्यों को दिशा दिखाने का काम किया। इंडस्ट्रियल सेक्टर में एक बड़ा अचीवमेंट में है शाह ने कहाएमपी जो प्रयास कर रहा है उससे  मुझे बहुत खुशी हुई.2047 तक भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का टारगेट रखा.GIS से भारत के अमृतकाल, युवाओं के लिए कौशल विकास के द्वार खलेंगे।मध्यप्रदेश ने जो नीतियां बनाई वो आगे बढ़ेंगी क्योकि कोई भी कम्पनी जब एक्सपेंशन करती  है तो स्टेबल गवर्मेंट देखती है मध्यप्रदेश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर है। मध्यप्रदेश में मार्किट के सबसे ज्यादा एक्सप्लोर है।  स्किल्ड लेबर ,शिक्षित युवा भी एमपी में है ,आइटीआईटी-आईएमएम जैसे संस्थान आज मध्यप्रदेश में हैं आज मध्यप्रदेश देश का कॉटन कैपिटल है.मध्यप्रदेश फूड प्रोसेसिंग के लिए महत्वपूर्ण है।  
मध्यप्रदेश में जो पोटेंशियल है 2025 में राज्य सरकार उधोग वर्ष के रूप में मना रही है  ,यह सारा सफल होगा आज हमारी सरकार में बड़ी आबादी बैंकिंग सुविधा मिली 8 लाख किमी गांव के रास्ते बने हैं मध्यप्रदेश की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने उद्योगों के लिए बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और अवसर प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है और आने वाले 25 वर्षों में राज्य प्रमुख उद्योगों का केंद्र बनेगा।उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास को गति देने के लिए राज्य सरकार की सराहना की और निवेशकों को राज्य में विश्वास के साथ निवेश करने का आह्वान किया।