उज्जैन में हवाई सेवाओं का विस्तार,5 कंपनियों के साथ MoU

उज्जैन में हवाई सेवाओं का विस्तार,5 कंपनियों के साथ MoU

Global Investors Summit 2025:  भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन  25 फरवरी को हो चूका है.समिट के सपमपन में केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री राम मोहन नायडू  शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने ये ऐलान  किया की  उज्जैन में अतिरिक्त एयरपोर्ट बनाया जाएगा. 
केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में एयरो स्पोर्टस शुरू किए जा सकते है.  प्रयागराज में लगे महाकुंभ की तरह भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों का महाकुंभ आयोजित कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया. उन्होंने निवेश के लिये मध्यप्रदेश द्वारा बनाई गई नई नीतियों की सराहना की. देश के कोने-कोने को एयर ट्रैफिक से जोड़ेंगे. हर 100 किमी में एयर पोर्ट बनाने का लक्ष्य है. एयरपोर्ट बनाने के लिये जहां जगह कम होगी, वहां हेलीपोड बनायें जाएंगे.प्रदेश सिविल एविएशन हब के रूप में विकसित होगा. मध्य प्रदेश में प्रशिक्षण संस्थान खोलने की अनुकूल परिस्थितियां है.

'फ्लाई भारती' के साथ उज्जैन में एयरपोर्ट डेवलपमेंट के लिये एमओयू हुआ. इसमें 750 करोड़ रूपये का निवेश होगा. कंपनी 'प्रधान एयर' के साथ उज्जैन में और राज्य के भीतर हवाई सेवाएं शुरू करने के लिये एमओयू हुआ. इसमें 150 करोड़ रूपये का निवेश होगा. इससे लोगो को रोजगार मिलेंगे। 
 मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में विमान सेवाओं के उद्देश्य से पांच कंपनियों के साथ एमओयू हुए. फ्रेंकफिन कम्पनी के साथ मध्यप्रदेश में 5 एविएशन एकेडमी शुरू करने के लिये एमओयू हुआ. इसमें 6 से 7 हजार लोगों को रोजगार मिल सकता है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ अंतर्राष्ट्रीय रूट इंदौर से आबुधाबी और इंदौर से बैंकॉक और घरेलू रूट इंदौर से पटना, इंदौर से कोच्ची एवं इंदौर से वाराणसी के लिये विमान सेवाएं शुरू करने के लिये एमओयू हुआ.