पहले मुगलों ने लूटा, फिर सपा-कांग्रेस ने: योगी का सियासी दांव

1.

   योगी का भारत के अतीत के साथविपक्ष पर वार"

सीएम योगी -पहले मुगलों ने लूटा... फिर अंग्रेजों ने तबाह किया... और जो कुछ बचा रह गया था... उसे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने लूट लिया."...

योगी के बयान का पहला हिस्सा है - .."पहले मुगलों ने लूटा, फिर अंग्रेजों ने तबाह किया...." इतिहासकार मानते हैं कि... एक वक्त दुनिया की जीडीपी में... भारत का हिस्सा 25% था.... इसी वजह से इसे 'सोने की चिड़िया' कहते थे.... मुगल काल को लेकर इतिहासकारों की राय बंटी हुई है,... लेकिन इस बात पर लगभग सभी सहमत हैं... कि अंग्रेजों ने भारत की अर्थव्यवस्था को एक सोची-समझी नीति के तहत खोखला कर दिया.... उन्होंने हमारे उद्योग खत्म किए ताकि इंग्लैंड का माल बिक सके..... नतीजा? 1947 तक 25% हिस्सेदारी वाला भारत सिर्फ ...3 या 4% पर आ चुका था.... योगी इसी ऐतिहासिक आर्थिक चोट की बात कर रहे हैं...लेकिन योगी इतने में ही नहीं रूकते..... वो कहते हैं कि जो कुछ बचा, ...उसे कांग्रेस और सपा ने लूट लिया.... ये एक सीधा राजनीतिक हमला है..., जिसमें वो ऐतिहासिक हमलावरों और अपने राजनीतिक विरोधियों को... एक ही कतार में खड़ा कर देते हैं... उनके मुताबिक.., इन पार्टियों ने "परिवारवाद" को बढ़ावा दिया और... तुष्टीकरण की राजनीति से देश की "पहचान का संकट" खड़ा किया.... इस तरह वो भ्रष्टाचार और.. असुरक्षा को उसी लूट की अगली कड़ी बताते हैं.. जो सदियों पहले शुरू हुई थी...इन आरोपों के बाद, ...योगी अपनी "डबल इंजन सरकार" का नैरेटिव पेश करते हैं.... वो एटा का उदाहरण देते हैं, ...जिसे कभी अपराध का गढ़ कहते थे,... और आज वहां 750 करोड़ का सीमेंट प्लांट लग रहा है.... सरकार के दावों के मुताबिक, उनके आने के बाद... यूपी देश की सातवीं से दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है ...और लाखों युवाओं को बिना सिफारिश के नौकरी मिली है.... ज़ाहिर है, विपक्ष इन बातों को खारिज करता है... समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का तर्क है कि ...ये सब महंगाई और बेरोज़गारी जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है....

विपक्ष का आरोप है कि ...बीजेपी वोट के लिए इतिहास को तोड़-मरोड़कर समाज को बांटना चाहती है... और विकास के दावे ज़मीनी हकीकत से दूर हैं....