शादी-ब्याह का असर! सोना स्थिर, चांदी में तेज उछाल

शादी-ब्याह का असर! सोना स्थिर, चांदी में तेज उछाल

 देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं।…लेकिन चांदी के दाम में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है….उत्तर भारत की तुलना में दक्षिण भारत के शहरों में चांदी महंगी बिक रही है।…विशेषज्ञों का कहना है कि…वैश्विक संकेतों और स्थानीय मांग के मिश्रित असर से….सोने और चांदी की कीमतें तय हो रही हैं।…अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल…डॉलर की मजबूती….शादी-ब्याह का सीजन…निवेश की बढ़ती मांग के चलते बाजार में.... सोने और चांदी की मजबूती बनी हुई है।..

.विशेषज्ञों के मुताबिक—आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमतें...पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय संकेतों और घरेलू मांग पर निर्भर करेंगी। पिछले एक सप्ताह के ट्रेंड पर नजर डालें तो सोने और चांदी की चाल अलग-अलग रही है। सोने के दाम एक सीमित दायरे में रहे और मामूली उतार-चढ़ाव के बाद स्थिर हो गए। इसके विपरीत, चांदी में काफी हलचल रही। सप्ताह की शुरुआत में चांदी करीब ₹1.90 लाख प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर ₹1.98 लाख के करीब पहुंच गई है। दूसरी ओर, दक्षिण भारत के कुछ प्रमुख बाजारों में चांदी काफी महंगी है। चेन्नई और हैदराबाद के सर्राफा बाजारों में चांदी का भाव ₹2,10,000 प्रति किलो दर्ज किया गया है। यानी उत्तर भारत के मुकाबले यहां चांदी ₹12,000 प्रति किलो तक महंगी मिल रही है। इस तरह एक हफ्ते में चांदी करीब ₹8,000 प्रति किलो महंगी हुई है। भारत में आज 24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो  1 लाख 33 हजार 210 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया