टू-व्हीलर पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य

 हेलमेट नहीं तो सवारी नहीं: मध्यप्रदेश में आज से ट्रैफिक का नया नियम
 दो पहिया चालक और पिलियन दोनों के लिए अनिवार्य हेलमेट
   हादसो के आंकड़ों से उजागर हुआ हेलमेट का महत्व
   इंदौर-अध्ययन में मिला चौकाने वाला तथ्य
एक हेलमेट की कमी ने कितनों की जिंदगी छीन ली…साल 2024 में प्रदेश में ...56,669 सड़क हादसे हुए, जिनमें 13,661 लोगों की मौत हुई... मौतों में से 53.8% दोपहिया वाहनों से जुड़ी थीं। और सबसे चिंताजनक — 82% मामलों में... हेलमेट नहीं पहना गया था।...एक अध्ययन में पता चला कि इंदौर में 198 मौतों में से... 164 लोग हेलमेट नहीं पहनने वालों में थे।....इन आंकड़ों से साफ है... हेलमेट सिर्फ नियम नहीं, लाइफलाइन है।....जिसके चलते आज से मध्यप्रदेश के ट्रैफिक विभाग ने बड़ा कदम उठाया है.... भोपाल-उज्जैन-इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में... दोपहिया वाहन चालक और पिलियन राइडर यानी (पीछे बैठने वाले) के लिए भी.... हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है।....और नियम तोड़ा — तो सीधा चालान...भोपाल में 18 स्पेशल चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं।...और पिलियन राइडर ... भी हेलमेट पहनने के दायरे में आ गए हैं..और ये नियम. 4 साल से ऊपर की उम्र वालों पर लागू। है....पूरे शहर में पुलिस मोबाइल टीमों के साथ.... “नो हेलमेट = नो राइड” अभियान चला रही है।...साथ ही, इंदौर में तो अब बिना हेलमेट राइडर को.... पेट्रोल/सीएनजी नहीं मिलेगा....ट्रैफिक अधिकारी का कहना है:.....“हेलमेट पहनने से मृत्यु का खतरा लगभग 70% तक कम हो जाता है.... अगर आप दोपहिया चला रहे हैं..... या पीछे बैठे हैं — तो आज ही हेलमेट पहनना शुरू करें।....अपने साथी-सवारी, बच्चों, परिवार को भी इस नियम से अवगत कराएं।....यह सिर्फ चालान का डर नहीं — यह आपकी और उनके जीवन कि सुरक्षा है।....और यदि आप किसी जगह हेलमेट के बिना.... राइड करते हुए देखें, ....तो याद रखें — यह सिर्फ आपका वैकल्पिक पसंद नहीं..., कानून और जीवन-रक्षक उपाय है।...हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें।.......आपकी ज़िम्मेदारी — आपकी सुरक्षा।.... फिलहाल के लिए बस इतना ही..देखते रहिए न्यूज सूरमा मिलते है... अगले वीडियो में मैं पुष्पांजली पाण्डेय..नमस्कार