हरदा में Karni Sena का बन्द प्रदर्शन क्यों किया गया?
जहां सड़कें जंग का मैदान बन गईं..., पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने थे और... पूरे शहर में तनाव का माहौल था.... पानी की बौछारें, आंसू गैस और.. लाठीचार्ज. आखिर ऐसा क्या हुआ कि... पुलिस का गुस्सा करणी सेना पर... कहर बनकर टूट पड़ा?... और आज पुलिस की इसी करतूत की वजह से...पूरे हरदा जिले में बन्द का प्रर्दशन किया गया
– दरअसल बीते दिनों मध्यप्रदेश के...हरदा में करणी सेना और पुलिस के बीच हुए... टकराव के दौरान लाठी चार्ज को लेकर.... राजपूत समाज में जमकर रोष व्याप्त है.....इसी विरोध के चलते आज हरदा में राजपूत समाज ने... पूरे जिले मे बंद का आह्वान किया... जिसको सर्व समाज ने समर्थन दिया...और, हजारों लोगों ने एक मूक और... मौन रैली निकालकर अपना विरोध जताया.... दरअसल बीते शनिवार करणी सेना के... जिला अध्यक्ष सुनील सिंह और....उनके साथियो पर...पुलिस ने बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया था...जिसके के खिलाफ करणी सेना लगातार दोषी अधिकारियों के खिलाफ... कार्यवाही की मांग कर रही है......साथ ही..दोषी अधकारियों को सजा दिलाने के लिए लगातार अभियान चला रही है...इसी सिलसिले मे आज... पूरे जिले मे शांतिपुर्ण बंद का आह्वान किया गया