ये क्या कह दिया निशिकांत दुबे ने मोदी को

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने...कुछ ऐसा कह दिया..जिसे सुन कर मोदी भी गदगद हो जाएगें...महुआ मोइत्रा को लेकर...पहली बार सुर्खियों में आये...बीजेपी नेता और झारखंड के…गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से सासंद... निशिकांत दुबे के बयान हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं.... अब इस बार भी....उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की... जमकर तारीफ की...और कहा की मोदी को बीजेपी की जरूरत नहीं है... बल्कि बीजेपी को मोदी की जरूरत है.

- निशिकांत दुबे ने पीएम के 75 साल पर... रिटायरमेंट को लेकर... प्रतिक्रिया दी है... उन्होंने फिर दोहराया है कि अभी... 15-20 साल तक मोदी ही नजर आ रहे हैं.... इसके साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया.. कि मोदी के बिना बीजेपी... 150 सीट भी नहीं जीत पाएगी... इसके अलावा ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर... पूर्व की कांग्रेस सरकार को घेरा..और. उन्होंने कहा कि... हर बार के लोकसभा चुनाव की तरह... 2029 का लोकसभा चुनाव भी... मोदी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा...इसके साथ निशिकांत दुबे ने कहा...मोदी जी को बीजेपी की जरूरत नहीं है... बल्कि बीजेपी को मोदी की जरूरत है... उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल पार्टी पर्सनालिटी कल्ट के आधार पर चलती हैं.... और बीजेपी की मजबूरी है कि... 2029 का चुनाव भी.. उसे मोदी के नेतृत्व में ही.. लड़ना पड़ेगा... प्रधानमंत्री मोदी ने जब से.. बीजेपी का नेतृत्व किया है.. तब से तीन बार.. लगातार बीजेपी ने जीत हासिल की