अब एमएस धोनी नहीं कहलाएंगे ‘कैप्टन कूल’ ?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान... महेंद्र सिंह धोनी को उनकी शांत..., संयमित और दबाव में... फैसले लेने की खासियत की वजह से... “कैप्टन कूल” के नाम से भी जाना जाता है, ....लेकिन अब यही नाम धोनी के लिए..... कानूनी विवाद का कारण बन गया है...दरअसल, धोनी ने साल 2023 में... “कैप्टन कूल” नाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए... आवेदन किया था,...जिसे 2025 में ट्रेडमार्क रजिस्ट्री के... कोलकाता कार्यालय में स्वीकार किया गया.....लेकिन पब्लिकेशन के बाद... अब एक दिल्ली स्थित लॉ फर्म.... ‘एनालिसिस अटॉर्नीज एट लॉ’ ने... इस नाम को लेकर आपत्ति जताई है....लॉ फर्म का कहना है कि... “कैप्टन कूल” केवल धोनी के लिए विशिष्ट नहीं है...इस उपनाम का इस्तेमाल...अन्य खिलाड़ियों और हस्तियों के लिए भी... अतीत में किया जा चुका है..., इसलिए यह पूरी तरह से... धोनी से जुड़ा हुआ नहीं माना जा सकता... उनका तर्क है कि.... धोनी के आवेदन में... ऐसे कोई ठोस दस्तावेज नहीं हैं.... जो यह प्रमाणित करें कि ....यह नाम उनके साथ विशिष्ट रूप से जुड़ा हुआ है