अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भिड़े ओवैसी और रिजिजू
अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर...केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री.... किरेन रिजिजू और एआई एम आई एम ....AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बीच... ट्विटर वॉर छिड़ गया है.... दरअसल इस ट्विटर वॉर की शुरुआत... रिजिजू के एक ट्वीट से हुई,... जिसमें उन्होंने कहा कि... भारत एकमात्र ऐसा देश है...जहां अल्पसंख्यकों को... बहुसंख्यक समुदाय की तुलना में... अधिक लाभ और सुरक्षा मिलती है...उनके इस ट्वीट से ओवैसी भड़क गए...और उन्होंने इसके जवाब में एक लंबा पोस्ट शेयर किया है....जिसमें ओवैसी ने कहा कि किरेन रिजिजू आप.... भारतीय गणराज्य के मंत्री हैं, राजा नहीं... आप संवैधानिक पद पर हैं,.. सिंहासन पर नहीं...अल्पसंख्यक अधिकार मौलिक अधिकार हैं,... दान नहीं... ओवैसी ने कहा कि भारतीय मुसलमान... बुनियादी सेवाओं से सबसे ज्यादा वंचित हैं....ये आपकी अपनी सरकार का डेटा है...आपकी आर्थिक नीतियों से मुसलमान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं....इसके बाद दोनों राजनेताओं के बीच..एक के बाद एक लगातार... ट्विटर वॉर, छिड़ा हुआ है