युजवेन्द्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक केस मुंबई के बांद्रा फैमली कोर्ट पहुंचा

भारतीय क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल-धनाश्री वर्मा तलाक केस में जल्द मुंबई के बांद्रा फैमली कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. जानकारी अनुसार युजवेन्द्र चहल और धनाश्री वर्मा के बीच एलिमनी को लेकर सहमति हो गई है. इसके तहत धनाश्री वर्मा को युजवेन्द्र चहल 4.75 करोड़ रुपये देंगे. जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये की पहली किश्त वह पहले ही दे चुके हैं.बची राशि उन्हें आगे चुकानी होगी.
युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। पिछले कुछ महीनों से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों ने इसी साल आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की थी। इसके साथ ही उन्होंने छह महीने के अनिवार्य कूलिंग पीरियड से छूट की भी मांग की थी। अब हाईकोर्ट ने इस फैसले को पलटते हुए तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी होने का रास्ता खोल साफ कर दिया है। इस मामले की सुनवाई 20 मार्च 2025 (आज ) को होगी। उम्मीद की जा रही है कि आज ही दोनों के रिश्ते का फैसला हो जाएगा।