चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट सोल्ड आउट :भारत के सभी मैच के टिकट बीके
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में है। भारत और पाकिस्तान बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए।
इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री सोमवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई थी। टिकट की सबसे कम कीमत 125 दिरहम यानी भारतीय करेंसी में 2964 रुपए थी। प्रीमियम लॉन्ज की कीमत 5000 दिरहम भारतीय करेंसी में 1 लाख 18 हजार रुपए की मिल रह रही थी। वहीं फाइनल मैच के टिकट 9 मार्च को ICC अपनी वेबसाइट पर रिलीज करेगा।
harsha pardeshi 